यूपी के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद के राजमहल वेंकट हॉल में विदिशा मनहरे पुस्तक का विमोचन किया गया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिरुद्व शास्त्री ने की।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती जी की तस्वीर के सम्मुख मुख्य अतिथि पदम जी द्वारा दीप जलाकर पुष्प अर्पित कर किया गया। उसके बाद गणेश वंदना स्कूल की छात्राओं द्वारा की गयी इसके बाद मुख्य अतिथि व सभी मंचासीनों एवं गणमान्य लोगों का स्वागत सत्कार पटका व स्मृति चिन्ह देकर किया गया। उसके बाद विदिशा मनहरे पुस्तक के बारे में विस्तृत जानकारी आये हुए कवियों व बुद्धिजीवीयों ने मौजूदा लोगों को दी।
इस कार्यक्रम का मंच संचालन मास्टर हरेद्र के पुत्र अभिषेक पँवार ने किया।
इस कार्यक्रम के आयोजक मास्टर हरेद्र पँवार ने बताया की आज नगर सिकन्दराबाद के राजमहल वेंकट हॉल में हमारी होनहार बेटी विदिशा पँवार द्वारा लिखी गयी विदिशा मनहरे पुस्तक का विमोचन किया गया। इस कार्यक्रम में नगर के सभी गणमान्य, लोग मौजूद रहे।
इस कार्यक्रम की रिपोर्ट पेश है।
ब्यूरों पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनियां न्यूज
दि0-04/05/2023
बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर की संपत्ति कुर्क
बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर की संपत्ति कुर्क*