बता है यूपी के निकाय चुनाव का मौसम / माहौल चल रहा है। पहलै चरण का चुनाव हो चुका है ओर दूसरे चरण का चुनाव 11 मई को होने की तैयारी बड़े जोरशोर से चल रही है इस चुनाव को सकुशल संपन्न कराने को लेकर आज सूबे के मुखिया ने यूपी के जिला बुलन्दशहर के नुमाइश ग्रांउड में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया। इस सभा को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने भरपूर सहयोग किया।
इस जनसभा में सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के पहुँचते ही आमजन में खुशी की लहर दौड़ गयी ओर जय श्री राम के नगरों से मुखिया जी का जोरदार स्वागत किया। इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक विशाल फूलमाला पहनाकर कर स्वागत सत्कार किया ओर उसके बाद सभी कार्यकर्ताओं ने बारी बारी से स्वागत सत्कार किया। इस स्वागत सत्कार के बाद सूबे के मुखिया ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की हमारे उ0प्र0 भंय मुक्त हो चुका है पिछले 6 वर्षो में कहीं भी दंगा नहीं हो सका है ओर सपा सरकार पर निशाना साधने हुए कहा की पिछली सरकार गुंडे बदमाशों के हाथों में तमंचे देती थी *हमारी सरकार हाथों में टैबलेट थमाती है* इसलिए खुब दंगे व गुडांगद्री होती थी कयोंकि सपा सरकार गुंडे पालती थी इसलिए गुंडे बदमाशों के होंसले बुलंद रहते थे जो की अब नहीं है कयोंकि अब बदमाशों का सफाया किया जा रहा है इसलिए बदमाशों में हडकंप मचा हुआ है ओर इसके अलावा मुखिया जी ने सरकार द्वारा चलायी जा रही सभी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी मौजूदाजनों को दी ओर कहा की सभी योजनाएं आमजनों के सामने लायी जा रही है जिसका लाभ आमजन को मिल रहा है ओर बताया की अबकी बार निकाय चुनाव को लेकर कमल के फूल पर निशान लगाकर भाजपा को सफल बनाये ताकी नगरों व शहरों एवं कस्बों में सारी योजनाओं का लाभ मिल सके ओर विकास हो सके।
इस कार्यक्रम की रिपोर्ट पेश है।
ब्यूरों पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनियां न्यूज
बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर की संपत्ति कुर्क
बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर की संपत्ति कुर्क*