बुलन्दशहर सिकन्दराबाद के एम0एस इंटर कॉलेज मतदान केंद्र पर फर्जी वोट डालने वालों का लगा तांता, पुलिस कर्मीयों ने कई युवायों को लताडा़ ओर कई को उठाया यूपी के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद के एम0एस इंटर कॉलेज के मतदान केंद्र पर 3 बजे के बाद फर्जी वोट डालने वालों का लगा तांता लगने लगा इस मंजर को देख पुलिस प्रशासन की पैनी व सूझबूझ के चलते कुछ फर्जी वोट डालने वाले युवाओं को खदेड़ कर भगा दिया ओर कुछ युवाओं को उठा कर थाने की हवा दिखा दी।
इस मौके की रिपोर्ट पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनियां न्यूज l
बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर की संपत्ति कुर्क
बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर की संपत्ति कुर्क*