Posted by Dilip pandey
यूपी के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद में मुहल्ला कायस्थबाडा़ में एक 24 वर्षीय युवक अंकित की मारपीट के बाद ईलाज के दौरान मृत्यु हो गयी।
मृतक अंकित के भाई ने बताया की हमारा भाई बड़ी होली के पास डाक्टर की दुकान करता था। उसने एक गैर बिरादरी की लड़की से आर्य समाज में व कोर्ट मैरिज कर ली थी इस बात का पता लगने के बाद 12 मई की सुबह को लड़की पक्ष के कुछ लोग हमारे घर से हमारे भाई को बुलाकर ले गये ओर उसको नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ जमकर मारपीट की जिससे की भाई को गंभीर चोट आयी हमको इस घटना का पता चलने के बाद हम लोग अपने भाई को नगर सिकन्दराबाद के दीक्षित हास्पिटल में ईलाज हेतु भर्ती कराया नाजुक हालत होने के कारण उसको नोएडा के शारदा हास्पिटल में भर्ती कराया जिसकी ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई। इसी मामले को लेकर हम लोगों ने कायस्थबाडा़ पुलिस चौकी पर शिकायत पत्र दिया ओर थाने में भी रिपोर्ट दर्ज कराने हेतु तहरीर दी है।
इस मामले को लेकर जब हमारे जिले के संवाददाता ने कायस्थबाडा़ पुलिस चौकी इंचार्ज उन्मैद अली से जानकारी जुटाई तो साहब ने बताया की इस मामले की जांच पड़ताल की जा रही है ओर पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है की अंकित ने सुसाइट किया है या लड़की पक्ष के लोगों ने कुछ खिलाकर मारपीट की है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही आगे की कार्यवाही की जायेगी।
इस मामले में मृतक के भाई की रिपोर्ट पेश है। ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनियां न्यूज l
दि0-14/05/2023
बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर की संपत्ति कुर्क
बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर की संपत्ति कुर्क*