बुलन्दशहर सिकन्दराबाद के एस0डी0एम कॉलोनी के भगत सिंह पार्क में श्याम पर्यावरण ट्रस्ट ने किया वृक्षारोपण

Posted by Dilip pandey

यूपी के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद के एस0डी0एम कॉलोनी के शहीद भगत सिंह पार्क में आज श्री श्याम पर्यावरण ट्रस्ट की समस्त टीम ने मिलकर वृक्षारोपण कार्यक्रम किया।
इस कार्यक्रम के आयोजक व श्री श्याम पर्यावरण ट्रस्ट के संचालक विष्णु भाटी ने बताया की जून माह में पर्यावरण माह मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत श्री श्याम पर्यावरण ट्रस्ट ने जून माह में विभिन्न स्थानों पर 1000 पेड़ रोपित करने का लक्ष्य रखा था जिसको पूरा किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में ठाकुर विष्णु सिंह, रिंकू ,शौरभ, अक्षय मलिक, विनीत चौधरी, राहुल सैनी, हरीश सैनी, विनोद सैनी, भूपेंद्र पवार, सोनू कुमार, दिनेश शैलेंद्र, शेखर दीपक, आकाश, कुसुंम बाना,विनोद, हरीश, आदित्य, भोलू, लव-कुश आदि लोग मौजूद रहे।
इस कार्यक्रम की रिपोर्ट पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनियां न्यूज
दि0-04/06/2023

Related posts