Posted by Dilip pandey
यूपी के जिला बुलन्दशहर के थाना स्याना के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर केक काटकर 61 नवजात बच्चीयों का जन्मोत्सव मनाया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक देवेंद्र लोधी ने भारत माता व माँ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप जलाकर पुष्प अर्पित कर किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक देवेंद्र लोधी ने किया। सी0एच0सी के मुखिया डॉ0 विपिन ने कहा की बच्चों को बीमारियों से बचाने के लिए टीकाकरण अवश्य कराएं ओर बताया की बेटियों के हक में महिला कल्याण विभाग बुलंदशहर की ओर से नियमित रूप से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसी क्रम में आज मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्याना के सभागार में 61 नवजात बच्चियों का जन्मोत्सव केक काटकर मनाया गया। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा अधीक्षक डा. विपिन कुमार ने माताओं और बच्चियों को शुभकामनाएं दी और बच्चियों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। उन्होंने कहा बच्चों के शारीरिक विकास व मानसिक विकास सहित अन्य बीमारियों से बचाव के लिए टीकाकरण अवश्य कराएं इसके बाद विधायक देवेंद्र लोधी ने भी नवजात बच्ची को आशीर्वाद देते हुए कन्याओं को उपहार दिए। इस अवसर पर विधायक देवेंद्र लोधी ने सरकार द्वारा चलायी जा रहा सभी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी ओर कहा की जनमानस को इन योजनाओं का लाभ उठाने चाहिए ओर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया इसके बाद बेटियों के नाम पर पौधारोपण भी किया गया।
महिला कल्याण विभाग की कार्यक्रम प्रबंधक रूबी रानी ने बालिकाओं के प्रति हो रहे अपराधों के लिए महिलाओं को जागरूक किया। उन्होंने वन स्टॉप सेंटर की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी दी। महिला कल्याण अधिकारी रुचिता कुमारी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का उद्देश्य और महिला कल्याण विभाग की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी, जिसमें कन्या सुमंगला योजना में आवेदन प्रणाली के बारे में भी जागरूक किया।
इस कार्यक्रम में ब्लाक प्रोग्राम कलीम अहमद, बीसीपीएम भरत सिंह, महिला कल्याण विभाग से पूनम, हरिशंकर के अलावा सी0एच0सी का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
इस कार्यक्रम की कुछ झलकी पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनियां न्यूज
दि0-07/06/2023

