सभासदों द्वारा आरोपों की भेंट चढ़ी नगर पालिका सिकन्दराबाद की बोर्ड बैठक,बोर्ड बैठक छोड़कर गये सभासद

Posted by Dilip Pandey
बता दे की निकाय चुनाव होने के बाद आज यूपी के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद के नगर पालिका परिसर में पहली बोर्ड बैठक आहुत की गयी। इस बोर्ड बैठक की अध्यक्षता नव निर्वाचित डा0 प्रदीप दीक्षित ने की। इस बैठक का शुभारंभ चैयरमेन व सभासदों के बीच परिचय से हुआ। उसके बाद सभी सभासदों ने मंयक शर्मा द्वारा सभासदों पर भ्रष्टाचार की पोस्ट फेसबुक पर डालने को लेकर भड़क उठे ओर नव निर्वाचित डा0 प्रदीप दीक्षित से इस पोस्ट की निंदा करते हुए कार्यवाही की मांग करने लगे। इस बात को सुनकर डॉ प्रदीप दीक्षित ने कहा की आप आरोपी के खिलाफ एफ0आई0आर दर्ज कराईये में आपके साथ हूँ। इस मामले को लेकर खुब जमकर हंगामा हुआ। जैसे-तैसे इस मामले को शांत कराया गया। उसके बाद कोरोना वैक्सीन को लेकर बाहर से आये डाक्टर ने सभी सभासदों से अपील करते हुए कहा की नगर सिकन्दराबाद के कुछ वार्ड ऐसे है जिनमें लोग वैक्सीन का बहिष्कार कर रहे है इसलिए सभी सभासदों से अनुरोध है की अपने-अपने वार्डो में वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को प्रेरित करें। इस बात को लेकर चेयरमैन डॉ प्रदीप दीक्षित ने नगर पालिका कर्मीयों को सचेत करते हुए कहा की वैक्सीन लगवाने बिना जन्म प्रमाण पत्र नहीं बनाया जायेगा। इसके बाद सभी सभासदों ने हाऊस टैक्स कम कराने की मांग उठायी। इस मामले पर चैयरमेन प्रदीप दीक्षित ने कहा की जिला बुलन्दशहर की समस्त तहसीलों में से जिस तहसील में सबसे कम टैक्स वसूला जा रहा होगा उतना ही टैक्स हमारी नगर पालिका में लिया जायेगा। इसी बीच महिला सभासद काजल कोहली ने नगर पालिका में अवैध वसूली के गंभीर लगाये इन आरोपो के बाद बोर्ड बैठक की कार्यवाही शुरु की गयी जिसमें 4 प्रस्तावों को बाबू वीरेंद्र ने पढ़कर सुनाया जिसमें केवल 1 प्रस्ताव को सभासदों द्वारा पास किया गया। ये चारों प्रस्ताव 65 करोड़ की लागत के थे। एक प्रस्ताव को लेकर नव निर्वाचित चैयरमेन ने सभी प्रस्तावों को पास कराने की अपील की इस अपील को दरकिनार करते हुए कुछ सभासदों ने अपनी हठधर्मी व मनमानी करते हुए अपने-अपने क्षेत्रों में बिना प्रस्ताव पास कराये कार्य कराने की मांग पर डटे रहे ओर बिना प्रस्ताव पास कराये कार्य कराने पर जोर डालते रहें इस बात को सुनकर नव निर्वाचित चेयरमैन डॉ प्रदीप दीक्षित बार-बार सभी प्रस्तावों को पास कराने की अपील करते हुए समझाते रहें। मगर सभासदों ने चैयरमेन की एक ना सूनी ओर अपनी हठधर्मी के चलते जमकर नोकझोंक करने पर उतारु हो गये इस बात को सुनकर व देखकर चैयरमेन प्रदीप दीक्षित ने भी आवेश में आकर अपने तैवर दिखाते हुए कहा की इस बोर्ड बैठक की गरिमा को बनाये रखें अन्यथा इस बोर्ड बैठक से बाहर चले जाये इस बात से असतुष्ट होकर काफी सभासद बोर्ड बैठक छोड़कर चले गये। इस प्रकार यह बोर्ड बैठक आरोप-प्रत्यारोप व हंगामे की भेंट चढ़ गयी।
इसी बाबत जब हमारे जिले के संवाददाता ने नव निर्वाचित डा0 प्रदीप दीक्षित से वार्ता की तो डॉ प्रदीप दीक्षित ने बताया की आज की इस बोर्ड बैठक में कुछ सभासदों ने अपनी हठधर्मी व मनमानी दिखाते हुए बिना प्रस्ताव पास कराये अपने-अपने क्षेत्रों में पूर्व के रुके हुए कार्य कराने की मांग पर जोर देने लगे ओर बताया की इस बात को लेकर सभी सभासदों को समझाया जा रहा है जल्द ही इनकी समस्याओं का समाधान किया जायेगा ओर आने वाली 16या17जून को पुनः बोर्ड बैठक आहुत की जायेगी उसमें सभी सभासदों के क्षेत्रों के कार्य की सूची लेकर प्रस्ताव पास कराकर शासन को भेजा जायेगा ओर नगर में हो रही असुविधाओं को जल्द ही दूर किया जायेगा।
इस बोर्ड बैठक के दरबार में मंच पर डॉ प्रदीप दीक्षित के साथ क्षेत्रीय विधायक लक्ष्मी राज सिंह, सांसद प्रतिनिधि सुरेश बोडा़, नगर पालिका ई0ओ विनोद कुमार जे0ई सफाई इंसपैटर राजेन्द्र सिंह मंचासीन रहे।
इस बोर्ड बैठक की वीडियो रिपोर्ट पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनियां न्यूज l
दि0-14/06/2023

Related posts