बुलन्दशहर के मुखिया चंद्र प्रकाश सिंह ने विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर अधीनस्थों संग की बैठक



यूपी के जिला बुलन्दशहर के मुखिया चंद्र प्रकाश सिंह ने विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सफल बनाने हेतु सभी विभाग के अधिकारीयों संग बैठक आहुत की।
स्वास्थ विभाग के मुखिया / मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनय कुमार सिंह ने बताया की आज 22 जून को जिला पंचायत सभागार में जिले के मुखिया चंद्र प्रकाश सिंह ने योजना संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सफल बनाने के लिए सभी विभागों के अधिकारीयों संग एक बैठक आहुत की। इस बैठक में साहब ने अपील करते हुए कहा की एक जुलाई से 31 जुलाई तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी अधिकारीयों को अपने पद का इस्तेमाल करते हुए कार्य करना होगा। ओर कहा की संचारी रोग, दिमागी बुखार पर काबू पाने के लिए स्वच्छता के बेहतर प्रबन्ध सुनिश्चित किये जाएं तथा नियंत्रक गतिविधियां व्यापक रूप से आयोजित की जाएं। लार्वा रोधी गतिविधियां तथा आवश्यकतानुसार फॉगिग सुनिश्चित करें। जिला स्वास्थ्य समिति के तत्वावधान में विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान तथा संचारी रोगों एवं दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण एवं कार्यवाही के लिए माइक्रो प्लान बनाने और विभिन्न विभागों के कार्य एवं दायित्व का निर्धारण किया जाये। ओर बताया की इस अभियान को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयीं हैं। अभियान के तहत दस्तक अभियान भी चलाया जाएगा, जिसके तहत आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को संचारी रोग से बचाव के प्रति जागरूक करेंगी। संचारी रोग से बचाव के लिए साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। अभियान के दौरान लोगों को जागरूक किया जाएगा कि वह साफ सफाई अपनाएं, वहीं घरों के आसपास जलभराव न होने दें। 
  इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी कुलदीप मीणा के कहा – विद्यालयों के आसपास जंगली झाड़ियों को नियमित साफ करें, वहीं जल भराव न होने दें, स्कूल में बच्चे पूरे कपड़े पहन कर आएं। यह सुनिश्चित करें, एंटी लार्वा गतिविधियां के अंतर्गत दवा का छिड़काव, फॉगिंग लगातार कराई जाए। जिला पंचायतीराज अधिकारी व खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह पंचायत स्तर पर निगरानी समिति की बैठक कराएं व ग्राम प्रधान, आंगनबाड़ी, आशा, विद्यालय के अध्यापकों के समन्वय से जागरूकता के साथ नाले, नालियों, तालाबों में केरोसिन का छिड़काव कराएं।  आंगनबाड़ी के माध्यम से कुपोषित बच्चों की विशेष निगरानी करें।
इस बैठक में डी0एम चंद्र प्रकाश सिंह के साथ मुख्य विकास अधिकारी कुलदीप मीणा, संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रफुल्ल कुमार, मेडिकल कॉलेज की प्रधानाध्यापक डा. मनीषा जिन्दल तथा सह जिला विद्यालय निरीक्षक चंद्र के सिंह आदि मौजूद रहे।
  इस बैठक की एक झलक पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनियां न्यूज
दि0-22/06/2023

Related posts