बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में नगर पालिका की हीलीहवाली के कारण छुट्टा गोंवश बन रहे हादसे का वजह

Posted by Dilip Pandey

बता दे की जब भाजपा सरकार उ0प्र0 में आयी थी तभी सूबे के मुखिया योगी आदित्य नाथ जी ने आदेश जारी किया था कि जो छुट्टा गोंवश सड़को पर चहलकदमी रहते हुए सड़को पर अवरोध पैदा करते हैं वो अब सड़को पर चहलकदमी नहीं कर सकेंगे इनको गोंशालाओं में रखा जायेगा। उस आदेश के अनुपालन में नगर पालिका ने काफी छुट्टा गोंवशों को गोंशालाओं में भेज दिया गया था। मगर फिर भी काफी गोंवश सड़को पर चहलकदमी करती नजर आती रही थी जो की नगर की सड़को के अलावा जी0टी0 रोड़ व हाइवे पर यही गोंवश आमजन के आवागमन में अवरोध पैदा करती नजर आती है ओर हादसे का कारण बन जाती है ओर अब नगर पालिका भी देखकर अनदेखी करती नजर आ रही है।
इसी तरह का मामला अक्सर यूपी के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद के जी0टी रोड़ अंबेडकर पार्क के आसपास देखने को मिलता रहता है जो की छुट्टा गोंवश हाजी मसीतुलला मार्किट के पास बिजली फिडर के समीप अक्सर देखने को मिलता रहता है जो की जी0टी0 रोड़ पर चहलकदमी करते हुए अवरोध पैदा करती है ओर ट्रेफिक जाम करती रहती है ओर कभी तो अचानक हादसा करा देती है। इस नजारे को देखकर नगर पालिका प्रशासन अनदेखी करता नजर आ रहा है ओर किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है। इन छुट्टा गोंवशों पर कब ओर कौन लगाम लगायेगा।
इस नजारे की रिपोर्ट पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनियां न्यूज l
दि0-25/06/2023

Related posts