Posted by Dilip Pandey
बता दे की यूपी के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद के मुहल्ला कायस्थबाडा़ में काफी दिनों से एक खतरनाक छुट्टा गोंवश चहलकदमी करती घूमती रहती थी इस गोंवश ने न जाने कितने राहगीरों व मुहल्ला निवासीयों को घायल कर दिया था जिसकी शिकायत सभासदों व मुहल्ला निवासीयों द्वारा नगर पालिका को की गयी थी इस शिकायत पर संज्ञान लेते हुए नगर पालिका ई0ओ विनोद कुमार ने अपने नगर पालिका कर्मीयों को मौके पर भेजकर आज इस मरखनी गोंवश को कब्जे में लेकर गोशाला भेजने का आदेश दिया इस आदेश का पालन करते हुए नगर पालिका कर्मीयों ने आज ही इस खतरनाक छुट्टा गोंवश को काफी मेहनत मस्कत कर अपने कब्जे में ले लिया ओर गोशाला ले गये।
इस मौके की रिपोर्ट पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनियां न्यूज l
दि0-01/07/2023

