गुरु पूर्णिमा के अवसर पर बुलन्दशहर सिकन्दराबाद देहात के गाँव भराना में शनिदेव महाराज की मूर्ति की हुई स्थापना



यूपी के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद देहात के गाँव भराना के कुटी पर गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर शनिदेव महाराज की मूर्ति की स्थापना बड़े धूमधाम व गाजे-बाजे के साथ करायी गयी।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ कलश व शोभायात्रा निकालकर किया गया उसके बाद ज्योतिषाचार्य पं आशीष उपाध्याय ने बड़े विधीविधान व सादगी से पूजा अर्चना व हवन यज्ञ कराकर शनिदेव महाराज की प्राण प्रतिष्ठा कराकर स्थापना करायी ओर उसके बाद भंडारा प्रसाद वितरण कराया गया।
इस मौके पर शिवानंद महाराज .दिनेश शास्त्री .मुकेश पंडित .राकेश कौशिक .मास्टर रामवीर .महेंद्र प्रधान जी .धर्मेन्द्र प्रधान जी .टीटू भइया पूर्व जिला पंचायत सदस्य .संजय नेता जी .राजवीर .सुरेन्द्र .संजय खटाना .प्रशांत किशनपाल .भागमल .आदि उपस्थित रहें कलश यात्रा में निधि .आयुश्का .प्रियांशी .वंशिका का विशेष सहयोग रहा प्रसाद वितरण में सौरभ .आयुष .किरण पाल .नरेंद्र .अंकुश .हर्ष .आदित्य .निशांत का कार्य प्रशंसनीय रहा।
इस मौके की कुछ झलकी पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनियां न्यूज l
दि0-04/07/2023

Related posts