नगर पालिका सिकन्दराबाद की दूसरी बोर्ड बैठक में 65 करोड़ का वजट हुआ पास, नगर में होंगें विकास कार्य



बता दे की निकाय चुनाव होने के बाद यूपी के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद में नगर पालिका परिसर में पहली बोर्ड बैठक में जो प्रस्ताव पास नहीं हुए थे उन प्रस्तावों को पास कराने हेतु आज 3 जुलाई को दूसरी बोर्ड बैठक आहुत की गयी।
इस बोर्ड बैठक की अध्यक्षता नव निर्वाचित डा0 प्रदीप दीक्षित ने की।
इस बोर्ड बैठक में सभी सभासदों की सहमति से 65 करोड़ के वजट पर मुहर लगायी गयी।
नगर पालिका अधिशासी अधिकारी विनोद कुमार ने बताया की आज दूसरी बोर्ड बैठक आहुत की गयी इस बोर्ड बैठक में अनुमानित 65 करोड़ का वजट सभी सभासदों की सहमति से पास हो गया ओर बताया इस अप्रैल 2023 से मार्च 2024 तक लगभग 63 करोड़ रुपये का खर्चा करने के बाद लगभग 65 लाख रुपये नगर पालिका पर शेष रहेगा।
इस बोर्ड बैठक में हाउस टैक्स के कम ज्यादा करने कराने को लेकर टैक्स अधिकारीयों से सभासदों का खुब जमकर हंगामा व नोकझोंक हुई ओर टैक्स कम कराने की मांग पर अडे़ रहे ओर टैक्स की दर जानने की कोशिश की तो पालिका कर्मी एक दूसरे से टैक्स की दर जानने की कोशिश करते नजर आये ओर अधिकारी बगलें झांकते रहे ओर सभासद टैक्स की दर जानने के लिए इनके पीछे लगे रहे ओर नगर पालिका कर्मीयों पर निशाना साधने हुए कहा की इस पालिका में कुछ भ्रष्ट कर्मचारी है जो की बहुत अधिक टैक्स बताकर आमजन को भ्रमित करके अवैध वसूली करने की कोशिश करते हैं ओर फिर अपने निजी स्वार्थ हेतु कुछ टैक्स कम देने की बात करते रहते हैं ओर बताया की कुछ कर्मचारी ऐसे भी है जो की सेवानिवृत्ति होने से पहले नगर में सर्वे करने के नाम पर 3 हजार रुपये तक की अवैध वसूली की थी ओर वो सेवानिवृत्ति कर्मचारी पुनः संविदा पर आकर उसी सीट पर जम गये हैं ताकी जो अवैध उगाही की थी उसकी भरपाई कर सके ओर फिर से अवैध वसूली कर सके इसी मामले को लेकर जब हमारे जिले के संवाददाता ने हाउस टैक्स अधिकारी चंद्र भूषण सिंह से वार्ता की तो साहब ने सभी आरोपो को खारिज करते हुए कहा की सर्किल रेट व ईलाके के अनुसार टैक्स वसूला जाता है फालतू टैक्स नहीं लिया जाता है।
इस मामले पर चैयरमेन प्रदीप दीक्षित ने कहा की उन भ्रष्टचारी लोगों पर भी कार्यवाही की जायेगी ओर जिला बुलन्दशहर की समस्त तहसीलों में से जिस तहसील में सबसे कम टैक्स वसूला जा रहा होगा उतना ही टैक्स हमारी नगर पालिका में लिया जायेगा।
इस बोर्ड बैठक के दरबार में मंच पर डॉ प्रदीप दीक्षित के साथ सांसद प्रतिनिधि सुरेश बोडा़, नगर पालिका ई0ओ विनोद कुमार जे0ई सफाई इंसपैटर राजेन्द्र सिंह,कर अधिकारी चंद्रभूषण सिंह, जे0ई सचिन कुमार मंचासीन रहे।
इस बोर्ड बैठक की वीडियो रिपोर्ट पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनियां न्यूज ।
दि0-03/07/2023

Related posts