बता दे की केंद्र व राज्य सरकार का सपना है की कोई भी गरीब बिना छत के ना रहे इसलिए सरकार द्वारा गरीब पात्र लोगों को मकान बनाने के लिए निशुलंक ऋण योजना /प्रधानमंत्री आवासीय योजना के अंतर्गत ऋण दिया जा रहा है।
उसी क्रम में आज यूपी के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद के ब्लाक सभागार में गरीब लाभार्थीयों को क्षेत्रीय विधायक ने आवासीय प्रमाण पत्र व 🔑 चाबीयाँ सोंपकर सम्मानित किया। इस प्रमाण पत्र व चाबीयों को पाकर लाभार्थीयों का मन गदगद हो उठा।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक लक्ष्मी राज सिंह ने अलावा समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं ने गोरखपुर दौरे पर पहुँचे देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी व सूबे के मुखिया योगी आदित्य नाथ जी के भाषण सुनकर किया उसने बाद सभी मंचासीनों ने मंच पर अपना-अपना स्थान ग्रहण किया। इस कार्यक्रम में ब्लाक के मुखिया/ बी00डी0ओ निशांत पांडे ने मंच संचालन कर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक लक्ष्मी राज सिंह का बुंगा देकर स्वागत सत्कार किया उसके बाद सभी मंचासीनों का स्वागत सत्कार बुंगा देकर किया गया।
इस स्वागत सत्कार के कार्यक्रम के बाद सभी लाभार्थीयों को क्षेत्रीय विधायक व मंचासीनों द्वारा आवासीय प्रमाण पत्र व चाबीयाँ देकर सम्मानित किया गया। इस प्रमाण पत्र को पाकर लाभार्थीयों का खुशी का ठिकाना न रहा। इसके बाद सभी लाभार्थीयों व मौजूदा लोगों को जल पान भी कराया गया।
क्षेत्रीय विधायक लक्ष्मी राज सिंह ने बताया की केंद्र व राज्य सरकार के मुखिया का सपना है की कोई भी गरीब बिना छत के ना रहे इसलिए प्रधानमंत्री आवासीय योजना के अंतर्गत आज नगर सिकन्दराबाद ब्लाक सभागार में 21 लाभार्थीयों को आवास की चाबीयाँ व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया है ओर बताया की प्रत्येक लाभार्थी को एक लाख बीस हजार (1.20,000) रुपए सूबे के मुखिया योगी आदित्य नाथ जी द्वारा दिये गये हैं। ओर इसके अलावा उज्जवल गैस योजना, बिजली कनकशन हेतू , मनेरगा हेतु 18300 की धनराशी दी गयी है। ओर बताया की पूरे उ0प्र0 में 451000 लाभार्थीयों को 5442 करोड़ रुपये की लागत से आवास दिये गये हैं।
इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक लक्ष्मी राज सिंह के अलावा ब्लाक प्रमुख पति पुषपेंद्र भाटी, अरविंद दीक्षित, पिंकी बोहरा, पूर्व नगर अध्यक्ष अवनीश गुप्ता के अरुण प्रजापति, सोनू शर्मा, टीनी भाटी, अमर सिंह के अलावा समस्त भाजपा कार्यकर्ता व ब्लाक का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
इस कार्यक्रम की रिपोर्ट पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनियां न्यूज l
दि0-07/07/2023

