बता दे की कर्नाटक में जैन मुनि उपाध्याय श्री 108 कामकुमार नंदी जी महाराज की बेरहमी से हत्या कर दी गयी थी। उसी का रोष प्रकट करते हुए यूपी के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद के जैन समाज ने एकजुट होकर एक शांति रैली निकालकर अपना खुद जताया ओर नगर के दनकौर तिराहे पर जाकर नायब तहसीलदार को एक ज्ञापन पत्र सोंपकर आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर कार्यवाही की मांग की।
जैन समाज के प्रधान कमल कुमार जैन ने बताया की अभी कुछ दिनों पहले हमारे जैन धर्म के एक संत उपाध्याय श्री कामकुमार नंदी जी महाराज की बेरहमी से हत्या कर दी गयी थी। उसी को लेकर आज हम लोगों ने एक शांति रैली निकालकर अपना दुख प्रकट किया है ओर बताया की जैन धर्म के हमारे जैन संतों, तीर्थ स्थलों, व जैन संस्कृति की सुरक्षा व संरक्षण हेतु एक ज्ञापन नगर तहसीलदार दुर्गेश सिंह, नायब तहसीलदार मुन्ने खाँ शलभ कुमार व कोतवाल राजपाल तोमर, को एक ज्ञापन सौंपा है।
इस मौके पर जैन समाज के प्रधान कमल कुमार जैन, मनोज जैन, सुधीर जैन, कमल जैन, मंटू जैन, अनुराग जैन, इशांत जैन, हर्षित जैन, प्रियंका जैन, विजेद्र जैन, खुशबु जैन के अलावा जैन समाज के काफी लोग मौजूद रहे।
इस मौके की रिपोर्ट पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनियां न्यूज l
दि0-19/07/2023

