Posted by Dilip Pandey
बता दे हमारे भारत देश में सनातन धर्म के अनुसार भगवान श्रीराम को हमेशा सादगी , सच्चाई, ईमानदारी, एंव आज्ञाकारी व त्याग के लिए जाना जाता है ओर उनकी जीवन लीला को अक्टूबर माह में रामलीला करके दर्शाया जाता है ताकी आने वाली पीडीयों को भगवान श्री राम के बारे में विस्तृत जानकारी मिल सके ओर यह राम की लीला सदियों से होती चली आ रही है। उसी क्रम में इस वर्ष भी भगवान श्री राम की लीला का मंचन होने जा रहा है उसी की रुपरेखा बनाने को लेकर कल 5 अगस्त 23 को नगर सिकन्दराबाद के मुहल्ला कायस्थबाडा़ में सुशील कुमार सर्राफ के आवास पर रामलीला कराने हेतु श्री रामलीला कमेटी पंजीकृत की एक बैठक का आयोजन किया गया इस बैठक में अक्टूबर 2023 माह में होने वाली लीला के विषय में सर्वसम्मति से कमेटी का गठन किया गया।
इस बैठक में कमैटी के समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्य मौजूद रहें।
श्री राम लीला कमेटी का चुनाव निम्न प्रकार से हुआ।
इस चुनाव की रिपोर्ट पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनियां न्यूज l
दि0-06/08/2023

