बता दे की हमारे भारत देश में सनातन धर्म के अनुसार सावन के माह में भोलेनाथ शिवशंकर की पूजा अर्चना करना सबसे उत्तम बताया गया है और बताया गया है की इस मास में दान पुण्य व भगवान भोलेनाथ का अभिषेक व गुणगान व महिमा का वर्णन सुनना व सुनाना सबसे उत्तम है।
उसी क्रम में यूपी के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद के राजमहल वेंकट हॉल में महाशिवपुराण कथा का आयोजन 31 जुलाई से श्री गणेश हो गया था ओर कथावाचक शंशाक जी महाराज ने महाशिवपुराण की महिमा का वर्णन बड़े सुंदर तरीके से 6 दिनों से रसास्वादन भोले के भक्तों को कराया ओर आज सातवें दिन रुद्राक्ष वितरण कर इस महाशिवपुराण का सकुशल समापन हो गया।
इस कथा में भक्तों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया ओर महाशिवपुराण की महिमा का वर्णन सुनकर धर्म लाभ उठाया। ओर बाबा भोलेनाथ के दरबार में नगर के समाजसेवी व गणमान्य एंव राजनैतिक लोगों ने कथावाचक व्यास जी का स्वागत सत्कार पटका-शॉल पहनाकर आशीर्वाद लिया।
इस कार्यक्रम में झारखंडेशवर महाराज श्रृंगार सेवा समिति ने 7 दिनों तक अपनी-अपनी ड्युटी पर मुस्तैद रह कर सेवा की।
इस कार्यक्रम की रिपोर्ट पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनियां न्यूज l
दि0-06/08/2023

