बता दे आजकल लोगों में सहनशक्ति बिल्कुल भी नहीं रह गयी है जरा-जरा सी बात को लेकर आपस में झगड़ा कर लेते हैं ओर कभी-कभी तो खुनखराबा भी कर लेते हैं ओर बाद में थाने अदालत तक बात पहुंच जाती है ओर अंत में फैसला ही होता है इसलिए आपस में बर्दाश्त करनी चाहिए
इसी प्रकार का एक मामला यूपी के जिला बुलन्दशहर नगर के शर्मा इंटर कोलिज के पास का बताया जा रहा है की एक राहगीर व एक स्कूल के छात्र की आपस में मामुली सी बाईक टच होने पर दोनों में तनातनी हो गयी यह तनातनी इतनी बढ़ गयी की सड़क पर लात घूंसे चलने लगे। इस मामले की वीडियो वायरल हो गयी।
इस मामले की रिपोर्ट पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनियां न्यूज नेटवर्क।
दि0-09/08/2023

