यूपी के जिला बुलन्दशहर के कोतवाली खुरजा से महज 100 मीटर की दूरी फूल वाली गली के पास से दिनदहाडे़ 2 शातिर बदमाशों ने ज्ञानलोक निवासी महिला सुषमा के हाथों से सोने की 4 चूडियाँ उड़ा कर ले गये।
पीडित महिला ने बताया की में अपनी बच्ची को कचहरी रोड़ पर स्कूल से लेने जा रही थी तभी 2 शातिर बदमाश ठट्ठा कर रहे थे ओर कुछ दूरी पर फूलवाली गली के पास जाकर मेरे सर में हाथ मारकर मुझे गुमराह कर मेरे हाथों की 4 चूडियाँ उड़ा ले गये। जिसकी पहचान नहीं हो सकी इसलिए इस मामले की शिकायत लेकर में कोतवाली में आयी हूँ। ओर शिकायत देकर न्याय की गुहार लगायी है।
इस मामले की रिपोर्ट पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनियां न्यूज l
दि0-09/08/2023

