यूपी के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद में आज शासन के पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार एम०एस०इण्टर कॉलेज, के एन०सी०सी० कैडेट्स, स्काउट्स और अध्यनरत छात्र व छात्राओं ने कार्यवाहक प्रधानाचार्य राम मोहन वशिष्ठ के नेतृत्व में रैली निकालकर आज़ादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मेरी माटी-मेरा देश आभियान के अन्तर्गत हर घर तिरंगा फहराने हेतु एक जागरूकता अभियान रैली निकाली।
यह रैली एम०एस०इण्टर कॉलेज से आरम्भ होकर दामोदर चौक, मज़दूर चौक, मुहल्ला अंसारीयान, गुलावठी रोड़, रोडवेज बस अड्डा, दनकौर चौराहा, दिल्ली गेट, हनुमान चौक, बड़ा बाज़ार से होते हुए वापस अपने यथास्थान पर सकुशल संपन्न हुई।
इस रैली के सफल संचालन में नगर पुलिस विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों, गणमान्य नागरिकों और सभी शिक्षक बन्धुओं तथा छात्र~छात्राओं का विशेष सहयोग रहा।
इस कार्यक्रम की कुछ झलकी पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनियां न्यूज ।
दि0-10/08/2023

