बता दे की आजकल हमारे भारत देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है उसी क्रम में जगह-जगह रैलीयाँ निकाल आमजन को घर-घर तिरंगा लगाकर उसको मान सम्मान देने के लिए जागरूक कर रहे हैं।
उसी क्रम में आज यूपी के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद में खाद्य सुरक्षा विभाग के समस्त राशन डीलरों ने द्वितीय विशाल तिरंगा रैली निकाली।
इस द्वितीय विशाल तिरंगा रैली का शुभारंभ तहसील परिसर से क्षेत्रीय विधायक लक्ष्मी राज सिंह ने फीता काटकर किया। यह रैली तहसील परिसर से चलकर जी0टी0 रोड़ , गुलावठी रोड़ ,मुहल्ला अंसारीयान, बाजार माधोदास, पुराना होली मेला रोड़ होते हुए वापस तहसील परिसर में सकुशल संपन्न हुई।
इस रैली में अनेको बाईकें, टैक्टर , जीप, डी0जे तिंरगे से भरपूर व वीर झाँसी की रानी व वीर जवानों की झाँकी मनमोहक नजर आ रही थी।
इस रैली में खाद्य सुरक्षा विभाग के सभी पदाधिकारी व समस्त राशन डीलर एंव तहसील प्रशासन मौजूद रहा।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्थानीय पुलिस का विशेष सहयोग रहा ओर क्षेत्राधिकारी विकास कुमार चौहान व नगर कोतवाल राजपाल तोमर ने मय स्टाफ के इस कार्यक्रम को सफल बनाने की भरपूर कोशिश की।
इस कार्यक्रम की रिपोर्ट पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनियां न्यूज नेटवर्क।
दि0-14/08/2023

