बता दे की यूपी के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद में खुरजा गेट पुलिस चौकी के पास जेवर तिराहे को ब्रह्रामण सभा ने ब्रह्रामण समाज व नव निर्वाचित चैयरमेन डॉ प्रदीप दीक्षित के सहयोग से परशुराम चौक नाम रखकर पूजा अर्चना कर परशुराम चौक घोषित करा दिया था।
उसी परशुराम चौक उपलक्ष्य में आज सिकन्दराबाद में खुरजा गेट पुलिस चौकी के बराबर में राधा कृष्ण मंदिर पर सुबह 9 बजे हवन यज्ञ का आयोजन किया गया ओर उसके बाद भंडारा लगाकर प्रसाद वितरण किया। इस कार्यक्रम में नगर सिकन्दराबाद के ब्रह्रामण सभा के अलावा समाज के लोग मौजूद रहे।
इस कार्यक्रम की रिपोर्ट पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनियां न्यूज ।
दि0-13/08/2023

