बुलन्दशहर सिकन्दराबाद के डी0डी0 कबाड़ी बालिका इंटर कोलिज में सिकन्दराबाद काव्य मंच के नेतृत्व में सकुशल संपन्न हुई स्वरचित कविता पाठ प्रतियोगिता


बता दे की आजकल हिंदी दिवस पखबाडा़ मनाया जा रहा है इसके अंतर्गत जगह-जगह हिंदी भाषा को लेकर कार्यक्रम करके लोगों को जागरूक किया जा रहा है की हमारी मातृ भाषा हिन्दी बहुत सरल व मीठी एंव मनभावन है इसको प्राथमिकता दी जानी चाहिए ओर सब काम हिंदी में किये जाने चाहिए। इसी हिंदी भाषा को लेकर हमारे भारत देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी जी काम कर रहे हैं ओर संदेश दे रहे हैं की बच्चों को हिन्दी भाषा बहुत अच्छी तरह से पढा़ना होगा।
उसी क्रम में आज यूपी के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद में संचालित डी0डी0 कबाड़ी बालिका इंटर कोलिज में आज सिकन्दराबाद काव्य मंच के नेतृत्व में स्वरचित कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम के मंच पर मुख्य अतिथि यू0पी0पी0एस जे में चयनित भावी जज मिनाक्षी वर्मा के साथ डी0डी0 कबाड़ी बालिका इंटर कोलिज की प्रधानाचार्या प्रियंका शर्मा, जे0एस0 कोलिज की प्रवक्ता सपना उतप्रेती, आलोक बेजान, कमल किशोर कमल मंचासीन रहे।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप जलाकर पुष्प अर्पित कर किया गया ओर उसके बाद सभी मंचासीनों का स्वागत सत्कार बुंगा देकर किया गया।
इस कार्यक्रम में नगर सिकन्दराबाद के काफी स्कूलों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। जूनियर व सीनियर वर्ग के छात्र छात्राओं ने अपने हस्त लिखित कवितायों की प्रस्तुति बड़े सुदंर तरीके से पेश की। इस कार्यक्रम में आये हुए नगर के गणमान्य व समाजसेवीयों एंव सेवानिवृत्ति शिक्षकों ने भी अपने-अपने सुविचार व कविता पाठ अलग-अलग अंदाज में प्रस्तुत किये।
इस कार्यक्रम का मंच संचालन दिव्य हँस दीपक कुमार ने किया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्ति अध्यापक शिव कुमार शर्मा सजल ने की।
इस कविता पाठ प्रतियोगिता में कविता पाठ करने वाले कनिष्ठ वर्ग के प्रथम स्थान पाने वाले डिवाइन एजुकेशन स्कूल के छात्र किसलय श्री वास्तव व द्वितीय स्थान पाने वाली छात्रा महक एंव तृतीय स्थान पर सोनम को ओर कनिष्ठ व वरिष्ठ छात्र छात्राओं विक्रमादित्य ,क्षमा यादव, जाँनिसा मलिक, यमीना शाह, भुवनेश्वर तथा विश्व प्रताप ओर इसके अलावा शिक्षक वर्ग के कवियों को मंचासीनों ने प्रतिक चिन्ह व प्रस्शती पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद यह कार्यक्रम राष्ट्र गान गाकर सकुशल संपन्न हुआ।
इस कार्यक्रम में भारत विकास परिषद संस्कार शाखा से वी0एस सकसैना, ब्रजभूषण गर्ग, रजनीश वर्मा परोह , पंकज तायल, शिक्षक मकसुद जालिब, शिव कुमार शर्मा सजल, सुरेंद्र शौरभ, हिमाचल कोशिक,शिवांगी कोशिक, मनोज जैन मानव, सचिन सागर, पंकज तायल, के अलावा नगर के काफी गणमान्य लोग मौजूद रहे।
इस कार्यक्रम की रिपोर्ट पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनियां न्यूज l
दि0-17/09/2023

Related posts