बुलन्दशहर सिकन्दराबाद के मंदिरों में बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया कृष्ण के बड़े भाई का जन्मोत्सव



बता दे की श्री कृष्ण जी महाराज के बड़े भाई बलदेव जी महाराज का जन्म भादों के शुक्ल पक्ष की छठी को हुआ था तभी से उनका जन्मदिन छठी के दिन मनाया जाता है। ये बलदेव जी महाराज वो महाबली हे जो भगवान श्री राम के छोटे भाई शेषनाग अवतारी लक्ष्मण जी थे उस समय में लक्ष्मण जी ने अपने बड़े भाई भगवान श्री राम से वर मांगा था की भाई अबकी बार मेंनें आपका छोटा भाई बन कर सेवा की है ओर अगले जन्म में जब आप अवतार ले तो में आपका बड़ा भाई बन आपके साथ रहुँ ओर सेवा करुं । तभी भगवान श्री राम ने तथास्तु कह कर वर दिया था ओर फिर बलदेव जी महाराज ने कृष्ण के बड़े भाई बलदेव बन कर अवतार लिया था।
उसी क्रम में यूपी के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद के केसरीबाडा़ बलदेव कृष्ण यानी बंदरो वाले मंदिर पर व जी0टी0 रोड़ पर रानी वाले मंदिर पर बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ बलदेव जी यानी दाऊ जी का जन्मोत्सव मनाया गया।
इन मंदिरों पर अद्भुत झाँकीयों के नजारे देखने योग्य थे ओर मन को मोहने वाली थी। इन दोनों मंदिरों पर बड़े विधीविधान से बलदेव जी महाराज पूजा अर्चना कर आरती करके प्रसाद भंडारा वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम की रिपोर्ट पेश है।
ब्यूरों पवन शर्मा बुलन्दशहर आजाद दुनियां न्यूज।

Related posts