यूपी के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद के मुहल्ला गद्दीबाड़ा में पुरानी रंजीश के चलते पुनः 2 पक्षों में कहासुनी हो गयी यह कहासुनी इतनी बढ़ गयी की आपस में फायरिंग होने लगी इस मंजर को देख आसपास के लोगो में हड़कंप मच गया।
नगर कोतवाल प्रताप सिंह ने बताया की सिकन्दराबाद के नगर पालिका के पास मुहल्ला गद्दीबाड़ा में 2 पक्षों बंटी पुत्र राजा व सुफियान पुत्र रहीस में काफी पुरानी रंजीश चल रही थी। बीते शनिवार की रात्रि में पुनः किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी यह कहासुनी इतनी बढ़ गयी की आपस में फायरिंग होने लगी ओर बताया की सूचना पर खुरजा पुलिस चौकी इंचार्ज महक सिंह मय दलबल के मौके पर पहुंच गये तब तक आरोपी लोग नो दो ग्यारह हो गये थे। इसी मामले को लेकर दोनों पक्षों पर 23 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। एक पक्ष के 10 व दूसरे पक्ष के 13 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है जिसमें से 1 आरोपी बंटी पुत्र राजा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है ओर बताया की आज एक ओर आरोपी दानिश पुत्र रहीस को मय 315 बोर तमंचा व जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया गया है जिसे जेल भेजा जा रहा है ओर बाकी आरोपीयों की धरपकड़ जारी है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनियां न्यूज नेटवर्क।
दि0-04/10/2023

