बुलन्दशहर के राजकीय इंटर कोलिज में हुए जनपदीय रंगोत्सव में जैन इंटर कोलिज सिकन्दराबाद के छात्र ने मारी बाजी


बता दे की यूपी के जिला बुलन्दशहर के राजकीय इंटर कोलिज में 2 अक्टूबर को जनपदीय रंगोत्सव प्रतियोगिता का आयोजन सकुशल संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में सिकन्दराबाद के जैन इंटर कोलिज के कक्षा 9 ए का छात्र अमन ने स्लोगन लेखन में प्रथम स्थान पाकर जैन इंटर कोलिज का नाम रोशन कर दिखाया। इस विजेयता छात्र अमन को स्कूल प्रबंधन समिति ने पुरुषकार देकर सम्मानित किया।
इस मौके की झलकी पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनियां न्यूज l

Related posts