29 नवम्बर 23 को मोहम्मद पुर कला में सुरेश का कत्ल कर दिया गया था इस कत्ल को लेकर परिजनों ने कोतवाली सिकन्दराबाद में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगायी थी। इस शिकायत पर सिकन्दराबाद पुलिस ने गहनता से छानबीन शुरु कर दी थी इस छानबीन में आज बुलन्दशहर सिकन्दराबाद पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया।
ट्रेफिक लिंक सी0ओ अमिता उपाध्यक्ष ने बताया की 29 नवम्बर को मोहम्मदपुर कला निवासी सुरेश की ताजपुर कयोरी के जंगल में योजनावद्व तरीके से ईंट से कुचलकर हत्या कर दी थी। परिजनों ने आशिफ के नाम की तहरीर देकर न्याय की गुहार लगायी थी। शिकायत पर सिकन्दराबाद पुलिस ने आशिफ के नामजद मुकदमा दर्ज कराकर जांच पड़ताल शुरु कर दी गयी थी इस जांच पड़ताल में 2 आरोपी आशिफ ओर आरिफ का नाम सामने आया है इन दोनों ने मिलकर सुरेश की हत्या कर दी थी ओर बताया की पूछताछ में जानकारी मिली है की मृतक सुरेश की बेटी से आशिफ का प्रेम प्रसंग चल रहा था ओर मृतक सुरेश ने अपनी बेटी की शादी कहीं अन्य जगह पर शादी तय कर दी थी उससे क्षुब्ध होकर आशिफ ने अपने एक साथी आरिफ के साथ मिलकर मृतक सुरेश को पहले तो शराब पिलायी ओर फिर नशे में मृतक सुरेश की हत्या कर दी ओर बताया की इसके पास से 2 ईंट खुन से लथपथ बरामद हुई।
इस मामले में सी0ओ की रिपोर्ट पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनियां न्यूज l
दि0-01/12/2023

