बुलन्दशहर खुरजा में राष्ट्रीय पक्षी मोर के मीट के मिलने को लेकर इटवा व्यापार मंडल ने किया विरोध प्रदर्शन तो पुलिस प्रशासन ने पक्षी को सम्मान सहित कराया सुपुर्द ए खाक



यूपी के जिला बुलन्दशहर के खुरजा क्षेंत्र के मुंडाखेडा़ एक शख्स के घर के फ्रीज में राष्ट्रीय पक्षी मोर के मीट मिलने से हिंदूवादी संगठनों में हड़कंप मच गया इस मामले की भनक लगते ही इटवा व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष रविद्र शर्मा ने अपने सभी कार्यकर्ताओं सहित कोतवाली नगर खुरजा में विरोध प्रदर्शन किया ओर आरोपीयों के प्रति कार्यवाही की मांग की थी। इस मामले की शिकायत व विरोध प्रदर्शन को देखकर पुलिस प्रशासन एकदम सतर्क हो गया ओर जांच पड़ताल में जुट गया ओर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया ओर बाकी 3 लोगों को पुलिस नहीं पकड़ सकी इसलिए इटवा व्यापार मंडल ने विरोध प्रदर्शन किया था। उसके बाद पुलिस प्रशासन ने उस राष्ट्रीय पक्षी के मीट को को तिंरगे में ससम्मान रखकर मान सम्मान देते हुए उसके मीट को सुपुर्द ए खाक करा दिया।
इस मौके की रिपोर्ट पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनियां न्यूज l

Related posts