बुलन्दशहर सिकन्दराबाद के सरस्वती विद्या मंदिर में शिक्षक प्रकोष्ठ द्वारा बैठक का हुआ आयोजन



    यूपी के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद में पुराने जी0टी रोड़ पर संचालित सरस्वती विद्या मंदिर में शिक्षक प्रकोष्ठ द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया।
इस बैठक की अध्यक्षता अनिरुद्व शास्त्री ने की ओर मुख्य अतिथि वी0एस तौमर रहे। इस बैठक में वी0एस तौमर ने केंद्र सरकार द्वारा चलायी जा रही सभी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी ओर इसके अलावा मुख्य वक्ता रमेश चंद पांडे ने कहा की जब से केंद्र व राज्य मे भाजपा सरकार आयी तभी से देश तरक्की कर रहा है ओर महिलाओं को मान सम्मान मिल रहा ओर सुरक्षित है ओर बताया की जब से बिजली भी लगातार आ रही है विपक्षी सरकार में बिजली को ढुढ़ते रहते की कब बिजली आये ओर जब खाना खाएं। इस प्रकार सरकार द्वारा चलायी जा रही सभी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
   इस मौके पर मोर मुकुट शर्मा, अनिरुद्व शास्त्री, अरविंद दीक्षित, पिंकी बोहरा, त्रिवेश गुप्ता, राजकुमार शर्मा, घनश्याम सैनी, ज्योति सिंह, रामकरण चौहान, ओमवीर सिंह, पवन किशोर के अलावा काफी शिक्षक व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related posts