बता दे की यूपी के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद के रेलवे रोड़ पर संचालित अग्रसेन बालिका इंटर कोलिज में दीपावली के पावन पर्व पर बालिकाओं द्वारा थाल, दीपक व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में 34 छात्राओं ने भाग लिया। थाल व दीपक प्रतियोगिता की दौड़ में सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर तनिषा दूसरे स्थान मे साधना ओर तीसरे स्थान पर डेज़ी ने बाजी मारी तथा जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर कनिष्का तथा दूसरे स्थान पर राधिका ओर तीसरे स्थान पर साक्षी ने बाजी मारी तथा रंगोली प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर प्रिया दूसरे स्थान पर सौम्या तथा तीसरे स्थान पर रिया तथा जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर प्रतिभा दूसरे स्थान पर आस्था तीसरे स्थान पर दीपिका ने बाजी मारी।
इन सभी विजेता छात्राओं को स्कूल के कोषाध्यक्ष सुरेंद्र प्रकाश बंसल व प्रधानाचार्या सरिता शर्मा जी ने पुरुस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया ओर इसके अलावा अन्य छात्राओं को प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान कर बधाई दी।
इस प्रतियोगिता की की कुछ झलकी पेश है ।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलंदशहर।
आजाद दुनिया न्यूज नेटवर्क।
दि0-27/10/2024
![](https://i1.wp.com/azadduniyanews.com/wp-content/uploads/2021/10/WhatsApp-Image-2021-10-17-at-2.03.05-PM.jpeg?w=640)
![](https://i2.wp.com/azadduniyanews.com/wp-content/uploads/2021/10/WhatsApp-Image-2021-10-17-at-2.05.18-PM-1024x261.jpeg?resize=640%2C163)