बुलन्दशहर सिकन्दराबाद के डी0डी कबाड़ी बालिका इंटर कोलिज की सेवानिवृत्ति शिक्षिका स्वदेश शर्मा के निधन के पश्चात परिजनों ने भारत विकास परिषद् के नेतृत्व में जिम्स मैडिकल कोलिज में कराया देहदान
आजकल आमजन के देहदान करने की प्रक्रीया चल रही है। इस देहदान करने से डाक्टर बनने हेतु शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्रों को शरीर में होने वाली बिमारीयों के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाती है और जब कोई भी आमजन बिमारी का शिकार हो जाता है तो ये ही डाक्टर लोग हमारे शरीर में पनपने वाली बीमारीयों का आसानी से उपचार कर लेते हैं क्योंकि मैडिकल की शिक्षा ग्रहण करते समय जनमानस के शरीर को खोलकर होने वाली संपूर्ण बिमारीयों के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाती है।
इसी मामले को लेकर भारत विकास परिषद् संस्कार ने देहदान करने कराने का बीडा़ उठा रखा है।
उसी क्रम में आज भारत विकास परिषद् संस्कार शाखा के नेतृत्व में नगर सिकन्दराबाद के डी0डी कबाड़ी बालिका इंटर कोलिज की सेवानिवृत्ति हिंदी की प्रवक्ता स्वदेश शर्मा ( सेठी बहन जी हीरा कोलोनी निवासी ) के परिजनों यानी उनकी दोनों बेटीयों ने नोएडा के जिम्स मैडिकल कोलिज में जाकर डाक्टरों को अपनी माता जी का देहदान कराया क्योंकि बहन जी अपने जीवन काल में अपनी मर्जी से ही अपने शरीर का देहदान की प्रक्रिया कर दी थी।
संस्कार शाखा के पदाअधिकारीयों ने बताया की स्वदेश शर्मा कुछ दिनों से बिमार चल रही थी जिसका उपचार नगर के यशराज हास्पिटल में चल रहा था उपचार के दौरान 2 नवम्बर 24 को उनका शरीर पूरा हो गया जिनको यशराज हास्पिटल में ही अंतिम दर्शन हेतु रखा गया था जिसको आज 4 नवम्बर 24 को भारत विकास परिषद् संस्कार शाखा के पदाअधिकारीयों के नेतृत्व में मृतक के परिजनों ने नोएडा के जिम्स मैडिकल कोलिज में जाकर बहन के पार्थिव शरीर की प्रतिमा के सम्मुख पुष्प अर्पित कर डाक्टरों को देहदान /सुपुर्द कर दिया।
इस मौके पर स्वदेश शर्मा / सेठी बहन जी की पुत्री विदुला कोशिक दामाद समीर कोशिक व रिश्तेदारों के अलावा शाखा के पदाअधिकारी प्रांतीय सचिव वी0एस सकसैना,विनोद तायल व मैडिकल कोलिज के डायरेक्टर मौजूद रहे।
इस मौके की रिपोर्ट पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलंदशहर।
आजाद दुनिया न्यूज l
बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में नवनिर्मित पालीवाल हास्पिटल के उद्घाटन से पूर्व पधारे गणेश जी महाराज
बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में नवनिर्मित पालीवाल हास्पिटल के उद्घाटन से पूर्व पधारे गणेश जी महाराज