दलित वर्ग के पार्षद के वार्ड से नगरपालिका के अधिकारी कर रहे जातिगत भेदभाव


दलित वर्ग के पार्षद के वार्ड से नगरपालिका के अधिकारी कर रहे जातिगत भेदभाव



देवरी नगर पालिका के पटेल वार्ड का मामला


देवरी – मध्य प्रदेश सरकार द्वारा जिस प्रकार से दलित वर्गों को शासन की योजनाओं का लाभ देकर उन वर्गों का विकास करने लगातार प्रयास किया जा रहे हैं  वहीं प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के आदेशों  एवं शासन कि योजनाओं की खुलेआम धज्जियां उड़ाने में  नगर पालिका देवरी के सीएमओ कोई कसर नहीं छोड़ रहे मामला देवरी नगरपालिका के  वार्ड क्रमांक 14 पटेल वार्ड का है जो दलित बाहुल्य वार्ड है जहा देश स्वतंत्र हुआ है जबसे आजतक सड़के नाली नहीं बनी जो विकास में आज भी 70वर्ष पीछे है जहा समस्याओ का अम्बार लगा हुआ है जिस वार्ड के दलित पार्षद ने  नगरपालिका सीएमओ एवं सब इंजिनियर से प्रताड़ित होकर दोनों अधिकारी पर जातिगत भेदभाव करने का गंभीर आरोप लगाकर कहा गया है मेरे द्वारा वार्ड की सेकड़ो समस्याओं का निराकरण कराने कई बार लिखित पत्र दिए गए समस्याओ को अधिकारी को मोके पर दिखाया गया लेकिन सीएमओ द्वारा भेदभाव कर निराकरण नहीं किया गया  जिसके बाद मैंनेदेवरी एसडीएम सागर कलेक्टर कमिश्नर एवं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री एवं उप मुख्यमंत्री तथा अनुसूचित जाति आयोग भोपाल एवं मानव अधिकार भोपाल आदि में लिखित शिकायत कर बरिष्ठ अधिकारीयों को अवगत कराया है जिन शिकायतो से नाराज होकर सीएमओ एवं सब इंजीनियर ने भड़क कर कहा है कि अब उन्हीं बरिष्ठ अधिकारी नेताओं से अपने वार्ड कि शिकायत का निराकरण और विकास  करवा लेना नगरपालिका से कुछ नहीं होगा

मध्यप्रदेश जिला सागर से रिपोर्टर मनोज मेहरा

Related posts