बसंत पंचमी पर 2.5 करोड़ लोगों ने किया अमृत स्नान, नागा साधुओं ने सबसे पहले लगाई आस्था की डुबकी
प्रयागराज : महाकुंभ में बसंत पंचमी के अमृत स्नान पर करीब ढाई करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं. सभी अखाड़े संगम स्नान कर चुके हैं.
प्रयागराज महाकुंभ के तीसरे अमृत स्नान बसंत पंचमी पर सोमवार सुबह से ही देश-दुनिया के श्रद्धालु त्रिवेणी संगम पर जुटने लगे थे. देर रात तक करीब ढाई करोड़ लोगों ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई है.
संगम घाट पर जब नागा साधु-संतों और आम श्रद्धालुओं स्नान कर रहे थे उस समय हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई. इस दौरान श्रद्धालुओं ने हर हर गंगे का भी घोष किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं को बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं दी.
You must log in to post a comment.