उ0प्र0 के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद के बराल रोड पर नया गांव के निकट सर्विस रोड पर ठेकेदार द्वारा बनाये जा रहे नाले में घटिया सामग्री लगाने का आरोप भाकियू कार्यकर्ताओं के किया ओर काम को रुकवा कर विरोध प्रदर्शन किया। भाकियू कार्यकर्ताओं ने बताया कि नया गांव में सर्विस रोड पर सरकार द्वारा एक नाले का निर्माण कार्य चल रहा था। सूत्रों द्वारा ज्ञात हुआ कि ठेकेदार आधे अधुरे सरिया लगा कर, मानक से कम सीमेंट लगा कर इस नाले को बनवा रहा था जब इस मामले की जानकारी हम लोगों को लगी तो हम लोगों ने यह निर्माण कार्य रुकवा दिया है ओर जब तक इंजीनियर व ठेकेदार मौके पर नहीं आ जाते तब तक हम लोग इस काम को नहीं होने देंगे ओ इसको उखड़वा कर पुनः निर्माण करवाया जायेगा।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलंदशहर।
आजाद दुनिया न्यूज
बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में नवनिर्मित पालीवाल हास्पिटल के उद्घाटन से पूर्व पधारे गणेश जी महाराज
बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में नवनिर्मित पालीवाल हास्पिटल के उद्घाटन से पूर्व पधारे गणेश जी महाराज