श्याम परिवार सेवा समिति पिछले 3 वर्षो से लगातार खाटू श्याम बसंत पंचमी महोत्सव बडे़ धूमधाम व गाजे बाजे के साथ बाबा की पालकी निकालकर भजन कीर्तन व प्रसाद वितरण कर मनाता चला आ रहा है।
उसी क्रम में इस वर्ष भी बसंत पंचमी महोत्सव के पावन पर्व पर श्याम परिवार सेवा समिति बसंत पंचमी महोत्सव मनाने जा रहा है।
श्याम परिवार सेवा समिति के पदाधिकारीओं ने बताया कि अब की बार बसंत पंचमी महोत्सव के अवसर पर सर्व समाज के 5 गरीब जोडो़ का विवाह / शादी श्याम परिवार सेवा समिति अपनी तरफ से कराने जा रही है। विवाह के इच्छुक वर – बधू व उनके परिजनों से अनुरोध है कि श्याम परिवार सेवा समिति से इस न0 – (वैभव गर्ग अचार वाले 9368356695) पर संपर्क करें।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलंदशहर।
आजाद दुनिया न्यूज।
दि0-02/12/2021
बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर की संपत्ति कुर्क
बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर की संपत्ति कुर्क*