बुलंदशहर पहासू क्षेत्र में कम ब्याज पर लोन दिलाने वाले 4 शातिर ठगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार



आजकल शातिर ठगों को आतंक छाया हुआ है कोई कम ब्याज पर लोन दिलाने की ठगी तो कोई नोकरी दिलाने के नाम पर ठगी ये शातिर लोग करते है ऐसा ही एक मामला आज 24 दिसंबर को उ0प्र0 के जिला बुलन्दशहर के थाना पहासू क्षेत्र का आया है।थाना प्रभारी ने बताया कि एक शातिर गिरोह जो कम ब्याज पर लोन दिलवाने के नाम पर ठगी करते थे। ओर बताया कि इस गिरोह में 4 लोगों शामिल थे। इन चारों शातिरों को स्वाट टीम व पहासू पुलिस गिरफ्तार कर लिया। ओर बताया कि पकड़े गए आरोपियों से 1 स्विफ्ट कार, 6 मोबाइल व 65 हज़ार की नक़दी भी बरामद की गयी हैं। और बताया कि इन लोग फ़र्ज़ी वेबसाइट के ज़रिए लोगों को फंसाकर उनसे पैसा ठगते थे। ओर बताया कि इन आरोपियों के मोबाइल में कई नामी बैंकों के फ़र्ज़ी दस्तावेज भी फीड किये हुए थें। ओर परेशान हाल लोगों को बनाया निशाना बनाया जाता था।
इस गोरखधंधें का भंडाफोड़ बुलन्दशहर स्वाट टीम व पहासू पुलिस की संयुक्त कार्यवाही से हुआ।

ब्यूरों पवन शर्मा बुलन्दशहर आजाद दुनियां न्यूज
दि0-25/12/2021

Related posts