बुलंदशहर में रिवर फ्रंट घोटाले में सीबीआई ने की छापेमारी

सपा सरकार में मुखिया अखिलेश यादव का सपना गोतमी ड्रीम रिवर फ्रंट बनाना था। उसी को लेकर भाजपा सरकार ने अपने इस कार्यकाल में इस मामले में घोटाले को लेकर जांच शुरू करायी ओर CBI से जांच की मांग की। उसी को लेकर CBI ने जगह – जगह इनके ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की उसी क्रम में जिला बुलंदशहर भी पीछे नहीं रहा। बुलंदशहर में कॉन्ट्रक्टर राकेश भाटी के आवास पर CBI ने रेड डाल दी। ओर घर में गहनता से पूरी तहकीकात व छानबीन की। मीडिया को अंदर जाने पर पाबंदी लगायी गयी। जब CBI की टीम जांच पूरी कर बाहर आयी ओर मीडिया कर्मियों ने सवाल दागे तो जांच टीम के अधिकारीयों ने बताने में परहेज करते नजर आये। बताया जा रहा है कि राकेश भाटी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य हैं।

ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।

Related posts