यूपी के बुलन्दशहर की कारागार में महिला बंदी के 2 वर्षीय बच्चे का धूमधाम से जन्मदिन मनाया गया।जेलर मिजाजी लाल यादव ने बताया कि आज एक महिला बंदी के उस बच्चे का जन्मदिन केक काटकर धूमधाम से मनाया गया जिसका जन्म इसी जिला कारागार में 2 वर्ष पूर्व हुआ था। ओर बताया कि इस 2 वर्षीय मासूम के जन्मदिन पर महिलाओं ने नाच गाकर जन्मदिन की खुशी मनायी ओर बच्चो को टोफी चाकलेट व केक बांटा गया। ओर बताया कि इस जेल में महिला बंदियों के साथ जो नन्हें – मुन्ने बच्चे होते है । उनका कोई कसूर नहीं होता बल्कि बालपन उनकी मजबूरी होती है जो कि माँ के साथ रहना होता है इसलिए हम इस जेल में उन मासूमों की पढाई – लिखाई , खेलकूद व खानपान – टोफी , चाकलेट, बिस्कुट , दुध व पौष्टिक आहार की उचित व्यवस्था की जाती है ताकी उनके भविष्य को उँचाईयों तक पहुंचाया। इस मौके पर जेलर मिजाजी लाल यादव के अलावा समस्त जेल प्रशासन मौजूद रहा।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनियां न्यूज

