बुलन्दशहर सिकन्दराबाद के एम0एस0इंटर कोलिज में धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस



एम०एस० इंटर कोलिज में बड़े धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ० राजकुमार ने विद्यालय के प्रांगण में राष्ट्रीय ध्वज फ़हराया तथा एन०सी०सी० कैडेट्स को शपथ दिलवायी। उसके उपरान्त विद्यालय के ऑडिटोरियम में कैप्टन अतुल कुमार गौतम के दिशा-निर्देशन में छात्र-छात्राओं ने मनमोहक व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कैडेट सना, यलनाज़, समरीन, सामिया व कैडेट अमित आदि ने देशभक्ति गीत गाये तथा कैडेट शहरीन नाज़ ने मनमोहक एकल नृत्य और कैडेट पवन व कैडेट सलोनी ने मनमोहक सामूहिक नृत्य किया। आज के इस सांस्कृतिक-कार्यक्रम का मंच संचालन राममोहन वशिष्ठ ने किया। इस कार्यक्रम के सफल संयोजन में श्रीमती मनीषा भटनागर, श्रीमती इशरत जहाँ, वन्दना, राजीव द्विवेदी, डॉ० फ़ारूक़ ख़ान तथा उपस्थित सभी शिक्षक बन्धुओं व अन्य कर्मचारी-वर्ग ने अपना अमूल्य योगदान दिया।

ब्यूरों-पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनियां न्यूज

Related posts