बुलन्दशहर सिकन्दराबाद के फैक्टरी एरिया में बोलर फटने से 2 मजदूरों की मौत, रैस्कियू जारी।



यूपी के बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद के औद्योगिक क्षेत्र में जी0 5 कपड़े रंगाई की फैक्ट्री का बॉयलर फटने से भीषण धमाका हो गया। इस धमाके में 2 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गयी। घटना की सूचना पर नगर के मुखिया राकेश कुमार मय फोर्स के घटना स्थल पर पहुंच गये ओर घटना की जानकारी जुटाने लगे ओर बाकी लोगों की तलाश जारी है। बताया जा रहा है कि इस बोलर के फटने से कुछ ओर लोग भी इसकी चपेट में आने की संभावना जतायी जा रही है। फिलहाल तलाश की जा रही है। नगर के मुखिया राकेश कुमार जी ने बताया कि पुलिस ने इन मजदूरों के शवों को पास की फैक्टरी के खाली परिसर से बरामद किया था। पुलिस का कहना है कि इस मलवे में लगभग 2 दर्जन मजदूरों की दबने की आशंका जतायी जा रही है। इसी बाबत राहत टीम भी सूचित कर बुलाई गयी है। ओर राहत कार्य किया जा रहा है। इस घटना की सूचना पर मृतकों के परिजन फैक्टरी में जा धमकें ओर अपने अपनों की तलाश करने लगे ना मिलने पर परिजनों ने हंगामा करना शुरु कर दिया। चश्मदीदों ने बताया कि इस बोलर के फटने की आवाज़ दूर दूर तक सुनाई दे रही थी। फिलहाल पुलिस इन शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की तैयारी कर रही है।

ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनियां न्यूज

Related posts