यूपी के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद में बालाजी मंदिर में 16 वीं अखंड रामायण के समापन पर हुआ विशाल भंडारा। श्री बालाजी महाराज मंदिर की सेवा समिति के पदाधिकारीयों ने बताया कि श्री बालाजी मंदिर पर पिछले 15 सालों से लगातार माघ माह में अखंड रामायण का पाठ समिति के द्वारा कराया जाता रहा है। उसी क्रम में गत वर्षो की भाँति इस वर्ष के माघ माह के चतुर्थी यानी 15 फरवरी के दिन अखंड रामायण का पाठ का शुभारंभ किया गया था जिसका समापन आज पूर्णिमा 16 फरवरी को सकुशल हो गया। इस अखंड रामायण के बाद सुबह में हवन यज्ञ का कार्यक्रम किया गया ओर उसके बाद विशाल भंडारा कराया गया। आज के इस भंडारे में नगर के सैकड़ों भक्तगणों ने प्रसादी ग्रहण की। ओर बाबा बालाजी महाराज का आशीर्वाद लिया।
आज के इस भंडारे में समिति के सभी सेवादार अपनी अपनी डियूटी पर मुस्तैदी से डटे हुए नजर आये।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनियां न्यूज
![](https://i1.wp.com/azadduniyanews.com/wp-content/uploads/2021/10/WhatsApp-Image-2021-10-17-at-2.03.05-PM.jpeg?w=640)
![](https://i2.wp.com/azadduniyanews.com/wp-content/uploads/2021/10/WhatsApp-Image-2021-10-17-at-2.05.18-PM-1024x261.jpeg?resize=640%2C163)