बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में प्रजापति ईश्वरीय ब्रह्मकुमारी ध्यान योग सेंटर ने शिवरात्रि के पावन पर्व पर प्रभात फेरी व ध्वजा रोहण कर मनायी शिव जयंती



बता दे कि आज कल योगी , महापुरुष, साधू महात्मा, गुरुकुल व ध्यान योग सेंटर आमजनों को अपने – अपने तरीके से योग कराकर व भजन कीर्तन के माध्यम से समझाकर सही , ईमानदारी व मानसिक तनाव संबंधित समस्या से मुक्त कराने की भरपूर कोशिश करते नजर आते हैं।
उसी क्रम में प्रजापति ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय ध्यान योग सेंटर विगत वर्षो से दुखी, परेशान लोगों को ध्यान योग रिचर्श करा कर तवाव मुक्त कराते आ रहे हैं। इसी ब्रह्मकुमारी ध्यान योग रिचर्श सेंटर ने आज उ0प्र0 के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद में माधोदास बाजार व हीरा कोलोनी में चल रहे 2 सेंटरों ने शिवरात्रि के पावन पर्व के अवसर पर आज शिव जयंती का कार्यक्रम बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ आज सुबह तड़के में प्रभात फेरी हीरा कोलोनी सेंटर से चलकर माधोदास बाजार सेंटर होते हुए भजन लाल मंदिर में जाकर सकुशल समापन हुई। इसके बाद सुबह 11 बजे ध्वजा रोहण कर लोगों को ध्यान योग सेंटर में आकर ध्यान योग कर तवाव मुक्त होने के लिए जागरूक किया।ध्वजा रोहण के कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर के मुखिया ( S. D. M ) राकेश कुमार सिंह द्वारा ध्वजा रोहण कर किया गया। उसके बाद महोदय जी ने ध्यान योग के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मौजूदा लोगों को दी। इसके बाद जिला बुलन्दशहर में संचालित योग सेंटर की मुखिया निशा बहन ने ध्यान योग पर सेंटर पर आकर योग कर मानसिक तनाव दूर करने के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। इसके अलावा नगर सिकन्दराबाद के बाजार माधोदास में संचालित सेंटर की मुखिया शैली बहन व हीरा कोलोनी में संचालित सेंटर की मुखिया रेखा बहन ने भी परमपिता परमेश्वर व शिवरात्रि मनाने के बारे में विस्तृत जानकारी मौजूदा लोगों को दी। ओर बताया कि हम सब उस परमपिता परमेश्वर के बच्चे हैं वो उपर वाली शक्ति सबका ध्यान रखता है उसी के उपर छोड़ देना चाहिए। वो सबकुछ ठीक कर देगा। इसके अलावा मानसिक तनाव को ध्यान योग के माध्यम से दूर करने संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी बच्चो द्वारा कराये गये। इस कार्यक्रम में आये हुए मुख्य अतिथि व गणमान्य एंव कलाकारों का स्वागत सत्कार फूलों का बुंगा व प्रतिक चिन्ह देकर किया।
इस कार्यक्रम में निशा बहन, रेखा बहन, शैली बहन , अशोक सिघंल, अशोक चोधरी, नीरज शर्मा, राजकुमार सैनी, देवकुमार, यशपाल सिंह, डा0 कालीचरण, के अलावा सभी कार्यकर्ता / पदाधिकारी व सभी गणमान्य लोग मौजूद रहे।

ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनियां न्यूज

Related posts