5477 वोटों से जीते TMC उमीदवार विधान उपाध्याय



आसनसोल नगर निगम के एक सीट के लिये होने वाले उपचुनाव पर अखिरकार तृणमूल का ही कब्ज़ा रहा, आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 6 मे हुई उप चुनाव मे नाक की लड़ाई थी वो इस लिये की टीएमसी के टिकट से खड़े विधान उपाध्याय आसनसोल बराबनी विधानसभा से विधायक तो हैं ही साथ मे आसनसोल नगर निगम के मेयर भी थे, मुख्यमंत्री के निर्देश पर मेयर बनाए जाने के बाद उनको मेयर पद सँभालने के लिये निगम चुनाव लड़ना था. जिस चुनाव मे जितने के बाद ही वह आगे मेयर पद पर अपनी सेवा दे सकते थे, उसी के आधार पर उनकी पार्टी के पार्षद ने अपने पद से अपना इस्तीफा दिया जिसके बाद उस सीट से दोबारा उप चुनाव हुई और वह 5477 वोटों से अपनी जीत दर्ज कराई, और वह पार्षद निर्वाचित हुए,

Related posts