प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (मंगलवार को) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बीजेपी के मेयरों की सभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने इस दौरान विकास का प्लान बीजेपी मेयरों के सामने रखा. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आजादी के अमृत काल में अगले 25 साल के लिए भारत के शहरी विकास का एक रोड मैप बनाने में इस सम्मेलन की बड़ी भूमिका है. हम राजनीति में आए हैं तो सिर्फ गद्दी पर बैठने नहीं आए हैं, सत्ता में बैठने नहीं आए हैं. सत्ता हमारे लिए माध्यम है, लक्ष्य सेवा है. सुशासन के जरिए किस प्रकार हम जनता की सेवा कर सकते हैं, इसके लिए हम काम करते हैं.
जान लें कि बीजेपी का राष्ट्रीय महापौर सम्मेलन गांधीनगर में हो रहा है. राष्ट्रीय महापौर सम्मेलन में पीएम मोदी ने कहा कि सरदार साहब ने जो नगर पालिका में काम किए उसे आज भी बहुत सम्मान से याद किया जाता है. आपको भी अपने शहरों को उस स्तर पर ले जाना है जहां आने वाली पीढ़ियां आपको याद करें.