हजारीबाग बिरसा विद्या मंदिर डेमोटांड़ में अवलोकन हेतु गए एस.बी.एम शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के एन.एस. एस स्वयंसेवक छात्रों द्वारा बच्चों में पोषण व स्वच्छता संबंधी जागरूकता फैलाने हेतु बच्चों को स्वास्थ्य से जुडी कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी । इसमें मुख्यत: उन्होंने संतुलित आहार ,सामान्य भोजन से पूर्ण पोषण कैसे लें और खुद में साफ-सफाई कैसे रखें जैसे मुख्य बिंदुओं को बच्चों के समक्ष रखा और समझाया साथ ही केले और मिल्क बिस्किट जैसे खाद्य पदार्थों को बच्चों के बीच वितरित किया । कार्यक्रम बिरसा विद्या मंदिर डेमोटांड़ के प्राचार्य श्री बागेश दुबे एवम एस॰बी॰एम शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ॰शशिकांत यादव , महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयोजक श्री संजय कुमार ,सहायक प्राध्यापक श्री अमित सिंह , श्री कुणाल कुमार यादव, श्री शीतांशु गौरव चक्रवर्ती , श्री रविकांत मनी , शिक्षकेतर कर्मचारी श्री सुधीर कुमार के दिशा निर्देश में संपन्न हुआ ।