कतरास।अटल क्लिनिक सामुदायिक भवन छाताबाद में वार्ड संख्या 2 के नागरिकों के द्वारा मेयर प्रत्याशी डॉ शिवानी झा का भव्य स्वागत सह अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता शौकत अली,संचालन गौतम मंडल एवं धन्यवाद ज्ञापन छोटू अफसर के द्वारा किया गया।कार्यक्रम में वार्ड 2 के पुरुष एवं महिलाओं द्वारा माल्यार्पण कर डॉ शिवानी झा का स्वागत किया गया।तत्पश्चात कई गणमान्य लोगों ने जन सभा को संबोधित करते हुए धनबाद नगर निगम चुनाव में डॉ शिवानी झा के समर्थन में सहयोग की अपील की गई एवं उपस्तिथ नागरिकों ने हाथ खड़े कर अपनी सहमति जताई।वार्ड संख्या 2 से डॉ शिवानी झा का आगाज हैं।जो वार्ड स्तर पर निरंतर कार्यक्रम जारी रहेगा।सभा को संबोधित करते हुए कई गणमान्य ने कहा कि वार्ड 2 से डॉ शिवानी झा को 90 फीसदी मत प्राप्त होने की संभावना हैं।जिसके लिए वार्ड 2 के नागरिकों का भरपूर समर्थन हैं।
डॉ शिवानी झा ने सबों के संबोधन को सुना एवं वार्ड की समस्या से भी अवगत हुई।उन्होंने कहा कि वे आम जनता के बीच में से ही हैं।वे आम जनता की समस्या से अवगत हैं।कारण वे उनके बीच ही हमेशा रहीं हैं। छाताबाद वार्ड 2 में कई समस्याएं हैं।लेकिन,प्रमुख रूप से पानी की समस्या को सर्वप्रथम दूर करने का काम करेंगी।अन्य समस्याओं को भी दूर किया जाएगा।उन्होंने जनता से अपील की हैं कि लोग जागरूक बनकर भ्रष्टाचार के खिलाफ,शिक्षित,बेदाग प्रत्याशी को चुनने का काम करें।जिससे सत्ता परिवर्तन नहीं,बल्कि व्यवस्था में परिवर्तन हो।बिना व्यवस्था परिवर्तन के भ्रष्टाचार मुक्त विकास का सपना अधूरा रहेगा।
वहीं पूर्व बियाडा अध्यक्ष विजय झा ने अपने संबोधन में कहा कि आज बेरोजगार युवा कोयले को ही अपना रोजगार मान रहें हैं।उन्होंने बाघमारा डुमरा में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) और कोयला चोरों के बीच मुठभेड़ में 4 लोगों के मौत की घटना की निंदा की।वहीं मृतकों के लिए मौन धारण कर कार्यक्रम के दौरान श्रद्धांजलि भी दी गई।साथ ही छाताबाद पुल से कार्यक्रम स्थल तक आतिशबाजी करते हुए गाजे बाजे के साथ कार्यक्रम किया जाना था।लेकिन,बाघमारा में घटित घटना के कारण उसे स्थगित किया गया।वार्ड 2 के नागरिक प्रखरता से डॉ शिवानी झा के समर्थन में हैं और उपस्थित वार्ड 2 के नागरिकों ने एक स्वर में कहा कि वे इस बार गुंडागर्दी,भ्रष्टाचार,कोयला,लोहा माफिया मुक्त समाज के लिए सहयोग करेंगे।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उदय कुमार सिंह,विनय पासवान,रामाशंकर तिवारी, दीपा कुमारी,डॉक्टर उषा चौधरी अनुज कुमार सिन्हा,प्रदीप पांडे,अरविंद सिन्हा,प्रोफेसर इरफान,सुदाम गिरी,रणधीर ठाकुर,डॉ नेहा प्रियदर्शी,अनंत कृष्णा,शिव प्रसाद वर्मा,बलदेव यादव,शंकर चौहान,मेवालाल चौधरी,परवेज आलम,अधिवक्ता ऐनुल हक, रणधीर ठाकुर,दक्षिणेश्वर कुम्भकार,शिवाधार सिंह, जिआउल हक,मनोरमा देवी, परजाना परवीन,सोनी खातून,बाली देवी,खुशबू देवी, नुरेशा खातून, कंचन देवी,शिवेन्द्र सिन्हा,राजेश सिह,कल्याणी मिश्रा,सोनी झा,गीता देवी,डॉ. विनय,डॉ. महेन्द्र प्रजापति,शिव प्रसाद वर्मा,आशुतोष पांडेय, प्रदीप वर्मा,रंजन मिश्रा सहित अन्य सैंकड़ों लोग मौजूद थे।