एकपक्षीय कारवाई किये जाने पर घटना की कड़ी शब्दो मे निंदा किया विजय झा

विजय झा पहुंचे खास सिजुआ मृत्युंजय सिह के आवास
बी०सी०सी०एल क्षेत्र संख्या 4 मे कार्यरत भूमि आउटसोर्सिंग कम्पनी द्वारा रेयतो के जमीन पर अवैध उत्खनन करने , रेयतो द्वारा नियोजन व मुआवजा मांगे जाने पर कम्पनी ने अपने गुंडे के द्वारा हंगामा करवा कर एक साजिश के तहत खास सिजुआ निवासी मृत्युंजय सिह सहित तीन अन्य लोगो को जेल भेज दी , जिसकी जानकारी मिलने पर वियाडा के पूर्व चैयरमेन विजय झा, भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष गौतम मंडल, सांसद प्रतिनिधि शंकर चौहान, भाजपा के पूर्व राजगंज मंडल अध्यक्ष रामदयाल सिंह आदि मृत्युंजय सिह के आवास पहुंच कर दिव्यांग अमन सिंह के साथ पुलिस के द्वारा दुर्व्यवहार किये जाने और एकपक्षीय कारवाई किये जाने पर घटना की कड़ी शब्दो मे निंदा की, मौके पर सैकडो रेयत सहित महिला – पुरूष शामिल थे ।

Related posts