जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत थाना क्षेत्र के बटिया जंगल में चिरेन पुल के समीप से एक अज्ञात युवक की लाश बरामद हुई है। बरामद लाश की शिनाख्त नहीं हो पाई है। इस बाबत थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार ने बताया कि एनएच 333 सोनो चकाई मार्ग पर बटिया जंगल के चिरेन पुल के समीप अज्ञात शव मिलने की सूचना पर पुलिस शव को बरामद कर थाना लाया गया।स्थानीय लोगों द्वारा शव के शिनाख्त का प्रयास किया गया, पर शव का शिनाख्त नहीं हो पाया। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को शिनाख्त के लिए थाना में रखा गया है।