जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत होने वाले दुर्घटना को लेकर नवयुवक संघ उत्तरा सड़कों पर बताते चलें कि आए दिन बालू लदे वाहनों के परिचालन से हो रही सड़क दुर्घटनाओं के कारण दिन में बालू लदे वाहनों के परिचालन पर रोक की मांग करते हुए गुरुवार को सोनो चौक पर विरोध प्रदर्शन किया गया। नवयुवक संघ के संयोजक गौरव सिंह राठौड़ के नेतृत्व में खनन पदाधिकारी का पुतला फूंका गया। मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीतियों का खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। नदिया वीरान हो रही है और उनका अस्तित्व ही मिट रहा है। वहीं दूसरी और बालू लदे वाहनों के परिचालन के कारण सड़क दुर्घटनाओं में भी वृद्धि हुई है। इन दुर्घटनाओं में मासूमों की जान जा रही है। लिहाजा प्रदर्शन कर जिला प्रशासन से दिन के समय बालू लदे वाहनों के परिचालन पर पूरी तरह रोक लगाने की मांग की जा रही है। उन्होंने जिलाधिकारी से मामले पर संज्ञान लेते हुए सुबह छह से रात के नौ बजे तक बालू लदे वाहनों के परिचालन पर पूरी तरह रोक लगाने की मांग की है। कहा कि यदि जनहित से जुड़े इस मांग पर संज्ञान नहीं लिया गया, हाइवा व ट्रकों से दिन के समय बालू ढुलाई पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया तो चरणबद्ध आंदोलन को जारी रखते हुए समाहरणालय का घेराव किया जाएगा। मौके पर नकुल सिंह, पंकज साह, पिंटू पासवान, कृष्णा सिंह, भगवान यादव, मनोज माथुरी, श्याम यादव,रौशन कुमार, विजय विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।