जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
भाई बहन के बीच प्यार का प्रतिक रक्षाबंधन भाई के द्वारा बहन की रक्षा का प्रतीक माना गया है बताते चलें कि स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर की बच्चियों ने राखी की पूर्व संध्या पर शनिवार को एसएसबी कैंप चरकापत्थर के जवानों व सैन्य अधिकारियों की कलाइयों पर राखी बांध उनकी लंबी उम्र की कामना की। भाई और बहन के प्यार के प्रतीक रक्षाबंधन के पर्व की पूर्व संध्या पर सरस्वती शिशु मंदिर द्वारा यह आयोजन किया गया था। रक्षाबंधन के पवित्र त्यौहार के उपलक्ष्य में शनिवार को छोटी छोटी बहनों ने एसएसबी के जवानों की कलाई पर राखी बांधकर उनका मुंह मीठा करवाया। उनकी आरती उतारी तथा लंबी उम्र के लिए दुआ की। जवानों को राखी बांधने सरस्वती शिशु मंदिर की बच्चियों के साथ पहुंची शिक्षिका सोनी मिश्रा ने बताया कि सशस्त्र सीमा बल के जवान अपने घरों से दूर हैं। इनकी वजह से ही आज हम सुरक्षित हैं, इसलिए उनकी कलाई पर राखी बांधकर हमने जवानों की लंबी आयु के लिए भगवान से प्रार्थना की है। सशस्त्र सीमा बल के इंस्पेक्टर पीके मंडल ने बताया कि यहां आई बहनों नें कलाई पर राखी बांधकर अपना स्नेह, प्यार और आशीर्वाद दिया है। ऐसा लग रहा था जैसे हम अपने घरों में अपनी बहनों के साथ रक्षाबंधन का पर्व मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने कर्तव्य को अंतिम सांस तक निभाते रहेंगे। मौके पर एसएसबी चरकापत्थर के जवान सहित विद्यालय के प्रबंध समिति के अध्यक्ष कामदेव दुबे,सचिव रणजीत सिंह, सह सचिव संजीव दुबे,प्राचार्य रंजीत कुमार मिश्रा,कृष्ण कुमार मिश्रा, विपिन मिश्रा, विभा मिश्रा, अमित कुमार दुबे, शिरोमणि सिंह, रविंद्र सिंह, आनंद कुमार, नंदिनी, मिशिका, रिया, सुप्रिया, रूपाली, दृष्टि, अनिशा, मीनाक्षी, स्वाति, प्रीति आदि मौजूद थी।