Gaya:वट लाओ बौद्ध मठ में भिक्षुओं को दी गई उपाधि

गया।विश्व प्रसिद्ध बौद्ध तीर्थ स्थल बोधगया मे वट लाओ बुद्ध गया इंटरनेशनल बौद्ध मठ में ‘हाइयर ऑडियंस’ उपाधि प्रदान करने हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बोधगया स्थित विभिन्न विदेशी -देशी बौद्ध मठों के दर्जन भर से अधिक भिक्षु प्रभारी ने भाग लिया। समारोह में भारतीय बौद्ध भिक्षु संतोष चकमा को ‘हाइयर ऑडियंस’ की उपाधि दी गयी।इस अवसर पर अमेरिका से आये कार्यक्रम के प्रायोजक पीन क्यो तथा साईया बोधि ने सभी उपस्थित बौद्ध भिक्षुओं को संघदान किया।सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन वट लाओ बुद्धगया इंटरनेशनल बौद्ध मठ के भिक्षु प्रभारी साईं साना ने किया।कार्यक्रम की सम्पूर्ण व्यवस्था वट लाओ बौद्ध मठ के प्रबन्धक संजय कुमार सिंह ने की।

Related posts